न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई हुई है। सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद मेहमान टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है, अब सीरीज का दूसरा मैच 24-28 अक्टूबर और अंतिम टेस्ट 1 से 5 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले इस सीरीज से जुड़े अहम् अपडेट्स पर डालते है एक नजर।
बता दें कि भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था।
टी20 इंटरनेशनल में दोनों देशों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने 27 में से 15 बार साउथ अफ्रीकी टीम को टी20 मुकाबलों में धूल चटाई है, वहीं साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 11 मैच जीते हैं। वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।
गैरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किय गया था वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी नजर आ सकते है। दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल खेल नहीं रहे हैं। साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन बॉर्डर गावस्कर सीरीज होगी, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। पांच मैचों की सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। इसलिए जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा शायद नहीं होंगे। हालांकि इस पर मोहर तभी लगेगी, जब बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान इस सीरीज के लिए कर दिया जाएगा।
पहला टी20- डरबन (8 नवंबर)
दूसरा टी20- गकबेर्हा (10 नवंबर)
तीसरा टी20- सेंचुरियन (13 नवंबर)
चौथा टी20- जोहानसबर्ग (15 नवंबर)