Sunday, December 22, 2024

बीजेपी में परिवारवाद का आरोप, पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह ने छोड़ी पार्टी

Date:

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने पार्टी पर परिवारवाद (नेपोटिज्म) के आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। राजीव रंजन सिंह का यह कदम चुनावी माहौल में बीजेपी के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है, खासकर तब जब पार्टी की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद असंतोष का माहौल देखा जा रहा है।

राजीव रंजन सिंह ने पार्टी छोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी में परिवारवाद हावी हो गया है, जिससे योग्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णयों में पारदर्शिता की कमी है और कुछ ही परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।

बीजेपी ने 19 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसके बाद से पार्टी के अंदर असंतोष बढ़ता जा रहा है। राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सूची में शामिल कई नाम ऐसे हैं, जिनका चयन परिवारवाद के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने पार्टी में ईमानदारी से काम किया, लेकिन अब बीजेपी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है।”

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...