दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाते हुए लिखा, “बीजेपी ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की विकासपुरी की पद यात्रा पर हमला करवाया.” । बता दे की पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की विकासपुरी में हुई पदयात्रा पर शुक्रवार को हमला हुआ है।
आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, “पहले अरविंद केजरीवाल पर फ़र्ज़ी केस किया, उनको गिरफ़्तार किया, उनकी इन्सुलिन रोक कर उनको मारने की साजिश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो बीजेपी अपने गुंडों से हमला करवा रही है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी वालो: दिल्ली वाले अपने बेटे, अपने भाई पर इस हमले का बदला आने वाले चुनाव में ज़रूर लेंगे.” । वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमले की निंदा करते हुए सवाल किया, “ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं.सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं।