नई दिल्ली। देश में मेहमानों का स्वागत ‘अतिथि देवो भव:’ कहकर किया जाता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस परंपरा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में कुछ मनचले इंडिया गेट घूमने आई एक विदेशी महिला को परेशान करते हुए दिख रहे हैं। इन लोगों ने महिला के चारों ओर घेरकर रील्स बनानी शुरू कर दी, जिससे महिला असहज महसूस करने लगी।
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे ‘छपरी’ इन्फ्लुएंसर्स का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जो हर जगह अपनी हरकतों से अश्लीलता फैलाते नजर आते हैं। चाहे मेट्रो हो या टूरिस्ट प्लेस, ये लोग कहीं भी मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए दिख जाते हैं। सवाल यह है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती? सुरक्षा बलों को ऐसे मामलों पर ध्यान देकर देश की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

