Monday, December 23, 2024

धन्वंतरि जयंती पर PM मोदी का हेल्थ गिफ्ट: 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, सीनियर सिटीजन को 5 लाख का मुफ्त इलाज

Date:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर देशभर में 12,850 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वे इस दौरान दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) पहुंचे, जहां उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के विस्तार की घोषणा की। अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस “संजीवनी” का भी शुभारंभ किया, जो आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को त्वरित और सुरक्षित चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कई राज्यों में नई स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी प्रगति को दर्शाती हैं।

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी
इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नागरिकों से माफी मांगी, क्योंकि इन राज्यों में इस योजना को लागू नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा, “दिल्ली और बंगाल की सरकारें अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते इस योजना से नहीं जुड़ रहीं। मैं आपके कष्ट का एहसास कर सकता हूं, पर आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। यह प्रवृत्ति मानवता के किसी पैमाने पर खरी नहीं उतरती। मेरा दिल दर्द से भरा है, और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।”

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...