Monday, December 23, 2024

सोशल मीडिया पर अवैध सामग्री पर नकेल: रक्षा मंत्रालय ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

Date:

दिल्ली.भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना से जुड़ी ऑनलाइन सामग्री की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो सोशल मीडिया पर अवैध सामग्री को लेकर कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत नोटिस भेज सकता है.सेना के मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि इस सूचना से पहले, इंडियन आर्मी सेना गैरकानूनी सामग्री को जबरन हटाने या ब्लॉक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय पर निर्भर था.

रिपोर्ट के अनुसार, “इस अधिसूचना के जरिए, ADG(रणनीतिक संचार) मामलों को उजागर करने और भारतीय सेना से संबंधित गैरकानूनी सामग्री मिलने पर सीधे मध्यस्थों को नोटिस जारी करने में सक्षम होंगे. फिर मध्यस्थों को यह आकलन करना होगा कि उस सामग्री के साथ क्या करना है.

सोशल मीडिया पर अफवाहों का असर जल्दी फैलता है, उन्होंने कहा. MeitY के माध्यम से इन पोस्ट को हटाने में बहुत समय लग गया. उदाहरण के लिए, हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को सीधे नोटिस देना चाहिए कि पाकिस्तान से संचालित कोई हैंडल गलत या भ्रामक जानकारी फैला रहा है. उन्होंने कहा कि अब कंपनियों को सीधे नोटिस देने का एक तरीका उपलब्ध रहेगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होंगे और जहां सेना की छवि प्रभावित होगी.

24 अक्टूबर की सूचना के बाद से, सोशल मीडिया कंपनियों या अन्य मध्यस्थों को ब्लॉक करने के लिए कितने नोटिस जारी किए गए हैं, इस बारे में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...