भोपाल.मध्य प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया पर एलन मस्क का फोटो अपलोड कर कैप्शन भी लिखा। हालांकि कुछ देर बात इसे रिकवर कर लिया गया। यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी प्रदेश के नेताओं के अकाउंट हैक हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर हैकरों की सेंधमारी जारी है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। अब हैकरों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया एक्स (X) अकाउंट को हैक किया है। हैकरों ने अकाउंट से एलन मस्क का फोटो अपलोड किया और लिखा- BREAKING NEWS FOR CRYPTO HOLDERS! Millions day! Sound ON!