Sunday, August 3, 2025

unemployment rate : देश में युवाओं की बेरोज़गारी दर जून में बढ़कर 15.3 फीसदी हुई

Date:

नई दिल्ली।एजेंसी (AkhandBharatHNKP.Com)  नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 15-29 साल की उम्र के युवाओं में बेरोज़गारी दर जून 2025 में बढ़कर 15.3 फीसदी हो गई, जो मई में 15 फीसदी थी। शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 7.1 फीसदी रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 4.9 फीसदी रही है। इस आयु वर्ग की महिलाओं में यह दर और भी अधिक 17.4 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पुरुषों में यह 14.7 फीसदी रही।

Unemployed youth (file photo)
बेरोजगार युवा (फाइल फोटो)

पुरुषों और महिलाओं दोनों की बेरोज़गारी दर करीब 5.6 फीसदी पर स्थिर रही। बेरोज़गारी दर में सबसे चिंताजनक बात यह है कि कामकाजी उम्र के युवाओं में बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है। युवा महिला में दर 16.3 फीसदी से बढ़कर 17.4 फीसदी हो गई है। पुरुष युवाओं में यह दर 14.5 फीसदी से 14.7 फीसदी पहुंच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि युवा वर्ग नौकरी की तलाश कर रहा है, लेकिन उद्योगों में सीमित अवसर और स्किल गैप इसकी बड़ी वजह है। लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट जून में घटकर 54.2 फीसदी हो गया मई में 54.8 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 56.1 फीसदी, शहरी क्षेत्रों में 50.4 फीसदी है।

वर्कर पॉपुलेशन रेशियो जून में गिरकर 51.2 फीसदी रहा मई में 51.7 फीसदी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में 53.3 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 46.8 फीसदी रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक भीषण गर्मी और मॉनसून की शुरुआत के चलते खेती-किसानी पर असर। ग्रामीण महिलाओं का पारिवारिक कार्यों में लौटना, खासकर अवैतनिक सहायकों की संख्या बढ़ना, महिलाओं की कृषि हिस्सेदारी मई के 70.2 फीसदी से घटकर जून में 69.8 फीसदी हुई।

सरकार स्किल प्रोग्राम व इंडस्ट्री लिंक्ड ट्रेनिंग को दे बढ़ावा – विशेषज्ञों का सुझाव

विशेषज्ञ सुझाव दे रहे हैं कि सरकार को चाहिए कि स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम और इंडस्ट्री लिंक्ड ट्रेनिंग को बढ़ावा दे। रोजगार-उन्मुख शिक्षा नीति लागू की जाए, महिलाओं की श्रम भागीदारी बढ़ाने के लिए लचीली कार्य व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि जब तक युवा वर्ग के लिए व्यापक और टिकाऊ रोज़गार के अवसर नहीं सृजित होते, तब तक भारत की आर्थिक प्रगति अधूरी रहेगी।

Share post:

Popular

More like this
Related

Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय...

MCB : नए जिले के साथ नई परेशानी झेलने को मजबूर एमसीबी के लोग

चिरमिरी (AkhandBharatHNKP.Com)। नए जिले के साथ MCB मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी...