रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन के लिए सभी जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस काम के लिए पूरी जिम्मेदारी जि़ला प्रभारियों को दी गई है, जो अपने-अपने जिले में पार्टी की स्थानीय इकाइयों को मजबूत करेंगे। यह आदेश तुरंत लागू हो गया है। पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि मंडल-सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस ने जि़ला प्रभारियों की सूची जारी की है।
प्रत्येक जिला प्रभारी को अपने जिले में मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत और सक्रिय भूमिका निभा सके।