रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलों में 2 घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान रायपुर में भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी सफल रही है। यहां विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से चल रही है। अडाणी के दफ्तर से संचालित हो रही है।
श्री बघेल ने कहा कि सरकार को रमन कार्यकाल में मुख्य सचिव रहे अमन सिंह चला रहे हैं। अमन सिंह और अडाणी मिलकर अहमदाबाद से चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटना चाहते हैं। बस्तर में जंगल कट गए, तमनार में जंगल कट गए। षडयंत्र के तहत जल-जंगल जमीन को लूटा जा रहा है। भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सरगुजा में पेड़ों की अवैध कटाई हो गई। हसदेव में जंगल कट गए। तमनार में जंगल कट गए। किसी के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई। ये छत्तीसगढ़ की संपदा और जल-जंगल जमीन को बचाने की लड़ाई है।
सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग की सड़कों पर कांग्रेसियों ने ईडी और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरगुजा में कांग्रेसी रघुपति राघव गाकर विरोध जताया। बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्काजाम किया। कोरबा में कटघोरा के जेंजरा बायपास में चक्काजाम किया गया। पेंड्रा में कांग्रेसियों ने बारिश के बीच प्रदर्शन किया।कवर्धा में कांग्रेस ने एनएच-30 जाम कर दिया। छिरहा चौक बाईपास पर कांग्रेसियों ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात रहा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक सड़क पर जमे रहे, जिससे आवाजाही में लोगों को 2 घंटे तक परेशानियां हुई। कोंडागांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान शहर के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं, न झुकने वाले हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा के नेतृत्व में रायपुर के धरसींवा में बिलासपुर हाईवे पर चक्काजाम किया गया। विरोध प्रदर्शन में ट्रक के टायर जलाए और नारेबाजी की।
दरअसल, 18 जुलाई को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।
अडाणी छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कर रहे : डॉ. महंत
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में प्रदेशभर में नाकेबंदी की गई है। छत्तीसगढ़ को लूटने आए हैं, हमारे कोयला को जंगल को लूटने आए हैं। अडाणी हो या अंबानी हो अगर छत्तीसगढ़ को लूटेंगे तो हम एक साथ प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे। हमारे नेताओं को ईडी और ईओडब्ल्यू के तहत फंसाते हैं। लखमा को अंदर नहीं, देवेंद्र यादव को, कवासी लखमा और भूपेश बघेल के बेटे को जेल में डाला। ये सब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा।