मुंबई (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। मुंबई में भारी बारिश से जीवनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर सहित अन्य इलाकों में पानी जमाव हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साथ ही ओडिशा और कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण दक्षिण बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साल्ट लेक, कोलकाता में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति है। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
देश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मानसून का असर तेज हो गया है। मुंबई, ओडिशा और कोलकाता समेत कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है, वहीं ओडिशा और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने समुद्र तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मुंबई और आसपास के जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। लोगों से सतर्कता से वाहन चलाने की अपील की गई है। नगर निगम और आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिक 100, 112 या 103 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के डिप्रेशन में बदलने से ओडिशा में 25 से 28 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
28 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह
मौसम विभाग ने समुद्री तूफान और तेज हवाओं की आशंका जताते हुए ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में मछुआरों को 28 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा है कि समुद्र में मौजूदा हालात मछुआरों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सचेत रहने की अपील की गई है।
कोलकाता और साउथ बंगाल में जलभराव
दक्षिण बंगाल के कोलकाता, साल्ट लेक, हावड़ा और अन्य जिलों में रातभर हुई बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई है। साल्ट लेक में 132 मिमी, कोलकाता के अलीपुर में 81 मिमी और दमदम में 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कई इलाकों में स्कूल बंद किए गए हैं और प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
बंगाल के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बांकुड़ा, झाडग़्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का यह दौर शनिवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है। इसके बाद भी अगले छह दिनों तक कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है।
सावधानी बरतने की सलाह, प्रशासन अलर्ट पर
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं और जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप लगाकर पानी निकासी की जा रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल और ओडिशा के कुछ जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं, इसलिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।