Thursday, August 7, 2025

South East Central Railway :16 दिन तक रद्द रहेंगी 30 ट्रेनें, 6 गाडिय़ों का बदला गया रूट

गुजरात- राजस्थान- महाराष्ट्र सहित 7 राज्यों के यात्रियों को होगी परेशानी, 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी कई एक्सप्रेस ट्रेने

Date:

बिलासपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे South East Central Railway ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 दिन तक 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाडिय़ां 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं, 6 गाडिय़ों के रूट भी दिल दिए गए हैं। जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। South East Central Railway बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। इस ट्रेनों को रद्द करने की वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

चौथी रेल लाइन का काम शुरू

रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। South East Central Railway यह रेलवे का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोडऩे वाले इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को और बेहतर बनाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों शामिल हैं। South East Central Railway रेलवे का कहना है कि इस काम से भविष्य में नई ट्रेनों को चलाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को समय पर ट्रेनें मिलेंगी। साथ ही, सुविधाओं में भी सुधार होगा।

झारसुगड़ा तक 206 किमी चौथी लाइन का निर्माण

बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण चल रहा है, जिसमें अब तक 150 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है। South East Central Railway रेलवे की इस योजना के तहत बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को अब चौथी रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। यह काम 31 अगस्त से 15 सितंबर के बीच अलग-अलग दिनों में किया जाएगा। रेल प्रशासन का कहना है कि यह काम इस तरह से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। South East Central Railway  इस प्रोजेक्ट के दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका जाएगा, लेकिन जैसे ही यह काम पूरा होगा, ट्रेनें समय पर चलने लगेंगी और उनकी रफ्तार भी बढ़ेगी। रेलवे ने बताया कि यह एक जरूरी विकास कार्य है, जिससे भविष्य में यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

संसद में यात्री ट्रेनों की सुविधाएं बढ़ाने सांसद ज्योत्सना ने उठाया मुद्दा

Share post:

Popular

More like this
Related

Tricolor in every home : हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्साह से लें भाग : राज्यपाल

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। देश एवं प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस...

india russia meeting : मॉस्को पहुंचे अजीत डोभाल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

मॉस्को (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस...

America plane crash : अमेरिका में विमान हादसा, 4 लोगों की मौत

वाशिंगटन (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक...