Wednesday, September 17, 2025

Axis Bank Korba Scam : नगर निगम कोरबा का 79 लाख गबन, एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

Date:

Axis Bank Korba Scam

कोरबा। (AkhandBharatHNKP.Com)  नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व वसूली से प्राप्त नगद वसूली राशि को CMS (Case management Services) के माध्यम Axis Bank Korba Scam एक्सीस बैंक शाखा-पावर हाउस रोड कोरबा में निगम के खाता में जमा कराया जाता है। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में कैश मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से नगद जमा किये गये राशि में 79 लाख 779  रुपये का गबन के मामले में दो गिरफ्तारी हुई है। Axis Bank Korba Scam

एक्सिस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक आरोपी , हुई गिरफ्तारी

Axis Bank Korba Scam
गिरफतार एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर व अन्य।

79 लाख रुपये का गबन किये जाने पर प्राथमिक सूचना दर्ज करने के संबंध में नगर निगम ने आवेदन पुलिस को सौंपा  था। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने यह गड़बड़ी पकड़ी  थी।  प्रकरण में नगर निगम के सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना करने के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही थी। Axis Bank Korba Scam एक्सिस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक मिश्रा और उनके सहयोगी प्रियांशु की गिरफ्तारी हुई है।

वर्ष 2022-23 से सीएमएस जमा पर्ची एवं बैंक स्टेटमेंट में अंतर

Axis Bank Korba Scam एक्सीस बैंक शाखा-पावर हाउस रोड कोरबा में राजस्व वसूली से प्राप्त नगद राशि को निगम के खाता में जमा कराया जाता है। उक्त खाता में जमा राशि का निगम के कैश पंजी/सीएमएस जमा पर्ची एवं बैंक स्टेटमेंट में बड़ा अंतर पाया गया।वर्ष 2022-23 में सीएमएस के माध्यम से जमा कुल राशि और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर 49 लाख 52 हजार 840 रुपये व वर्ष 2023-24 में सीएमएस के माध्यम से जमा राशि में 29 लाख 47 हजार 939 रुपये का अंतर पाया गया। दोनों वर्ष को मिलाकर यह अंतर राशि 79 लाख 779 रुपये होती है।

एक्सीस बैंक से पैसा पाने 5 माह इंतजार फिर एफआईआर

नगर निगम कोरबा द्वारा नवम्बर 2024 को Axis Bank Korba Scam एक्सीस बैंक, शाखा-पावर हाउस रोड कोरबा को सीएमएस की जमा अंतर राशि रुपये 79 लाख 779 रुपए एवं विलम्ब से राशि जमा किये जाने से हुई ब्याज की राशि गणना कर तत्काल निगम के उक्त खाता में जमा कराने के लिए पत्र जारी किया था , किन्तु बैंक द्वारा नगर निगम कोरबा के उक्त खाता में राशि जमा नहीं करायी गयी। पांच माह तक एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक एवं बैंक कैशियर द्वारा उक्त अंतर की राशि को निगम खाते में जमा नहीं कराया । इसके बाद नगर निगम ने एफआईआर दर्ज करने का पुलिस को आवेदन दिया था ।

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...