
पेशावर/इस्लामाबाद (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पाकिस्तान Pakistan में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। पिछले 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश में अब तक 214 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। Pakistan सबसे ज्यादा नुकसान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ है, जहां बाढ़ और भूस्खलन ने दर्जनों इमारतों को नष्ट कर दिया और प्रमुख सड़कों, जैसे कराकोरम हाईवे और बाल्टिस्तान हाईवे, को अवरुद्ध कर दिया।
पिछले 24 घंटों में 198 लोगों की मौत हुई, जिनमें 14 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं। Pakistan कई लोग अभी भी लापता हैं। सबसे ज्यादा 92 मौतें बुनर जिले में हुईं, जबकि मंसहरा, बाजौर, बताग्राम, लोअर दीर और शांगला जैसे जिले भी प्रभावित हुए हैं। पीडीएमए ने चेतावनी दी है कि 21 अगस्त तक बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रह सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं। Pakistan बताया जा रहा है कि दो हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया था, लेकिन मोहमंद आदिवासी जिले में खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 चालक दल के सदस्यों और 3 राहत कर्मियों की मौत हो गई। प्रांत के सभी अस्पतालों में फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित करने और दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
बाढ़ और भूस्खलन की मार
कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में भी बाढ़ ने कहर बरपाया। Pakistan बाढ़ ने दर्जनों घर, कई वाहन, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों को नष्ट कर दिया। कराकोरम हाईवे और बाल्टिस्तान हाईवे कई जगहों पर अवरुद्ध हो गए। नीलम घाटी में भी हालात गंभीर हैं। वहां पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। Pakistan रत्ती गली झील के पास कैंप कर रहे 600 से ज्यादा पर्यटकों को सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण वहीं रुकने की सलाह दी गई है। लावट नाला और जग्रान नाला में बाढ़ ने दो पुल बहा दिए, जबकि कुंदल शाही में एक और पुल नष्ट हो गया। Pakistan पीओके के अन्य इलाकों में भी भारी तबाही हुई है।
मॉनसून की शुरुआत से अब तक भारी नुकसान
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, जून के अंत से शुरू हुए मॉनसून सीजन ने पूरे पाकिस्तान, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और उत्तरी इलाकों में भारी तबाही मचाई है। अब तक मरने वालों की संख्या 325 को पार कर चुकी थी, जिनमें 142 बच्चे शामिल हैं। Pakistan बाढ़, भूस्खलन और विस्थापन ने खासकर कमजोर जल निकासी और घनी आबादी वाले इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन और राहत टीमें प्रभावित इलाकों में दिन-रात काम कर रही हैं। Pakistan हालांकि, खराब मौसम और सड़कों के अवरुद्ध होने से राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।
मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस

