Sunday, October 26, 2025

Asia Cup : अभिषेक-सैमसन करेंगे ओपनिंग, जायसवाल बाहर

9 सितंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरूआत

Date:

Asia Cup

मुंबई (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। इंडिया- इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के बाद अब भारतीय फेंस की नजरें Asia Cup एशिया कप पर टिकी हुई है। एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। अगस्त महीने के अंतिम हफ्ते में इसके स्क्वॉड के ऐलान होने की संभावना है।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया है आगामी Asia Cup एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होगा। Asia Cup कैफ ने अपने स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को जगह नहीं दी है। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर हम प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कप्तान होंगे। अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आएंगे और वह उप-कप्तान भी होंगे और उनके बाद छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे। शिवम दुबे सातवें नंबर पर, वॉशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर होंगे। कुलदीप यादव नौवें नंबर पर, अर्शदीप सिंह दसवें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह ग्यारहवें नंबर पर होंगे।
कैफ ने आगे कहा कि अगर मैं चार और नाम जोड़कर स्क्वॉड की बात करूं, तो शुभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे और जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे। बाकी दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज होंगे। कैफ ने अपने इस स्क्वॉड में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाडिय़ों को जगह नहीं दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने स्क्वॉड में गिल को जगह दी है, लेकिन शुरुआती प्लेइंग ङ्गढ्ढ से उन्हें बाहर रखा है। अब एशिया कप के लिए बीसीसीआई किस तरह के स्क्वॉड का ऐलान करता है ये देखना दिलचस्प होगा।

भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को

एशिया कप Asia Cup 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी, जहां उनका मुकाबला यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा। एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
एशिया कप 2025 के लिए मोहम्मद कैफ का स्क्वॉड : संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज।

Team india : स्वदेश लौटी टीम इंडिया, गौतम गंभीर बोले- बहुत खुश हूं

 

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...