Monday, October 27, 2025

Earthquake : दक्षिण अटलांटिक सागर में आया भूकंप

रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई तीव्रता, सुनामी की चेतावनी

Date:

Earthquake

अर्जेंटीना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। दक्षिण अटलांटिक सागर में 7.5 तीव्रता के तेज भूकंप Earthquake से खलबली मच गई। झटका इतना जबरदस्त था कि लोग दहशत में आ गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने दक्षिण अटलांटिक सागर में भीषण भूकंप Earthquake की यह जानकारी जारी की है।
भूकंप की भयावहता को देखते हुए चिली के अधिकारियों ने अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में सुनामी की आशंका का पता लगाया है। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों को सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी किया। हालांकि दक्षिण अटलांटिक सागर के निकट स्थित दो देशों चिली और अर्जेंटीना में लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, भूकंप Earthquake स्थानीय समयानुसार रात करीब 11 बजकर 16 मिनट पर अर्जेंटीना के दक्षिण पूर्व में 710 किलोमीटर दूर उशुआइया के पास ड्रेक पैसेज में आया।

10.8 किमी की गहराई में था भूकंप का केंद्र

विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10.8 किलोमीटर की गहराई में था। ड्रेक पैसेज दक्षिण अटलांटिक और दक्षिण प्रशांत महासागरों को जोड़ता है। यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

रूस में 8.8 तीव्रता का आया था भूकंप

इससे पहले 30 जुलाई को रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 8.8 थी, जिसके चलते कामचटका में 5 मीटर तक ऊंची सुनामी आई। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के बाद रूस, जापान, अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की थी। यहां सुनामी की हल्की लहरें देखने को भी मिली थीं।

Earthquake in Russia : रूस में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप, 30 बार महसूस किए गए झटके

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...