नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा Rohit Sharma टेस्ट व टी- 20 से सन्यास ले चुके हैं। अब केवल वनडे मैच खेल रहे हैं। हालांकि वे अभी मैदान से दूर हैं। वे एशिया कप भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जो अगले महीने से शुरू हो रहा है। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर होगा। वनडे क्रिकेट में वे जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, एक खास क्लब का हिस्सा बन जाएंगे। ये क्लब खास इसलिए है, क्योंकि इसमें अभी तक केवल चार ही भारतीय खिलाड़ी हैं, अब रोहित शर्मा Rohit Sharma पांचवें खिलाड़ी बनने से केवल एक ही मैच दूर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने खेले 664 मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्याद मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। साल 1989 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 तक क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने 664 मुकाबले खेले हैं। ध्यान रखिएगा इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर बात हो रही है। कोई भी भारतीय खिलाड़ी इतने मैच नहीं खेल पाया है, यहां तक कि दूसरे नंबर के खिलाड़ी के नाम 600 मुकाबले भी नहीं हैं।
विराट कोहली का 550 इंटरनेशनल मैच
इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। उन्होंने साल 2008 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक 550 इंटरनेशनल मैच वे खेल चुके हैं। एमएस धोनी ने अपने करियर के दौरान 535 मैच खेले हैं और वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। साल 1996 से लेकर 2012 तक खेलने वाले राहुल द्रविड़ नंबर चार पर हैं। उन्होंने 504 इंटरनेशनल मैच खेलने का काम किया है।
रोहित शर्मा एक कदम दूर
इस लिस्ट में रोहित शर्मा Rohit Sharma अभी नंबर पांच पर हैं। साल 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यानी उन्हें 500 मुकाबले करने के लिए केवल एक ही और मैच की दरकार है। अब रोहित चूंकि केवल वनडे ही खेल रहे हैं, इसलिए अभी उन्हें इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनेंगे खास क्लब का हिस्सा
भारतीय टीम अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, इस दौरान तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज में भी रोहित शर्मा Rohit Sharma खेलते हुए नजर आएंगे। यानी इस सीरीज के पहले मैच में जैसे ही रोहित शर्मा मैदान में कदम रखेंगे, वे 500 मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। यानी रोहित के लिए ये मैच काफी ज्यादा ऐतिहासिक होने वाला है।
Australia and South Africa one day cricket : ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराया