Wednesday, September 17, 2025

ऑपरेशन सिंदूर से लोगों को मिली संतुष्टि : अमित शाह

ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों को किया गया सम्मानित

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों को दिल्ली में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंकी सरगनाओं को भारतीय नागरिकों की जान से खेलने के दुष्परिणामों का स्पष्ट संदेश दिया। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके जवाब में सशस्त्र बलों ने मई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर जवाबी कार्रवाई की गई थी। ऐसे ही ऑपरेशन महादेव के जरिए सुरक्षा बलों ने जुलाई में पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया था।

संयुक्त ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। अमित शाह ने कहा कि हमारे सैनिकों ने दुनिया को दिखा दिया कि आतंकवादी चाहे कोई भी रणनीति अपनाएं, वे अब भारत को नुकसान पहुंचाकर बच नहीं सकते। ऑपरेशन सिंदूर से लोगों में संतुष्टि आई, जिसे ऑपरेशन महादेव ने आत्मविश्वास में बदल दिया। अमित शाह ने यह बात भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित करते हुए कही, जिन्होंने ऑपरेशन महादेव को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराया।

भारत को नुकसान पहुंचाकर बच नहीं सकते

अमित शाह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंक के आकाओं को भारतीय नागरिकों की जान से खेलने के परिणामों के बारे में एक स्पष्ट संदेश दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवादी चाहे कितनी भी रणनीति अपनाएं, वे अब भारत को नुकसान पहुंचाकर बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर में पर्यटन अपने चरम पर था, पहलगाम हमला कश्मीर मिशन को पटरी से उतारने का एक असफल प्रयास था। अमित शाह ने यह भी कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

Operation Sindoor : खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे : विदेश मंत्री एस जयशंकर

Share post:

Popular

More like this
Related

Government Job : उत्तराखंड में टीचर के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Government Job उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा...

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में...

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...