Sunday, October 26, 2025

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के चिराग पासवान

कांग्रेस और राजद को जमकर सुनाई खरी- खोटी

Date:

चिराग पासवान

पटना (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल इस दौरान पीएम मोदी के लिए तू तड़ाक की भाषा बोल रहे हैं। इस बीच दरभंगा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल के कार्यकर्ता पीएम मोदी के अपशब्दों का प्रयोग करते सुने जा सकते हैं। बिहार के दरभंगा में राहुल की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली दी गई। दरभंभा के अतरबेल में रैली के दौरान मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहे गए। बता दें कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान भड़क गए हैं।
चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है। भारत जैसे विविधतापूर्ण लोकतंत्र में, हर किसी की अपनी राय और वोट है, और मतभेदों के कारण, कोई भाषाओं की गरिमा को कम नहीं कर सकता। भारतीय भाषाओं में शब्दों का इतना अच्छा संग्रह है और कोई भी गरिमापूर्ण शब्दों का उपयोग करके तीखे हमले कर सकता है। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। चिराग पासवान ने कहा कि अगर आपको प्रधानमंत्री के काम और सरकारी नीतियों से कुछ समस्या है, तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन आप प्रधानमंत्री के परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जो सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। उन्होंने स्थानीय गुंडों की तरह बात की है, और ये राजद की परंपरा है, जिसने 1990 के दशक से हमारे बिहार को बदनाम किया है, और अब तक हम अपनी खोई हुई विरासत और सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। ये आपकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं या आपके गुंडे जो प्रधानमंत्री की माँ को गाली दे रहे हैं? केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर वो शहर में लगे मंच से ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो कल्पना ही की जा सकती है कि वो घर पर या गाँव जाते समय क्या शब्द बोलते होंगे। उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के परिवार से क्या लेना-देना जो सार्वजनिक जीवन में भी नहीं है? उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे साथ भी ऐसा ही किया था… कांग्रेस और राजद दोनों ही इतनी पुरानी पार्टियाँ हैं, उन्हें कम से कम ये तो समझ आ जाना चाहिए कि सर, सरकार का मुद्दा नहीं है।

बीजेपी ने किया पलटवार

वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के वीडियो पर चिराग पासवान के बाद भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, राहुल गांधी जी आप मंच पर खड़े होकर जिस तरह की भाषा और मां बहन की गाली प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लिए उपयोग कर रहे हैं और करवा रहे हैं, बिल्कुल ही बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और बिहार की जनता कभी इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी। मोदी जी का सम्मान पूरा देश और दुनिया करता है, एक गरीब का बच्चा एक ओबीसी का बेटा प्राइम मिनिस्टर बना है तो आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसी तरह से जलकर आप समाप्त हो जाएंगे।

रोड शो के साथ खत्म होगी यात्रा

राहुल की वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को गांधी मैदान में खत्म नहीं होगी। पहले यह यात्रा रैली के साथ खत्म होनी थी, लेकिन गांधी मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां रैली की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में यह यात्रा पटना में रोड शो के साथ खत्म होगी। गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से पटना हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा तक राहुल और तेजस्वी पद यात्रा करेंगे। इसी दौरान दोनों पद यात्रा समाप्त करने का ऐलान करेंगे। वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी मिथिलांचल में हैं। राहुल ने सीतामढ़ी में मां जानकी देवी मंदिर में पूजा कर यात्रा की शुरुआत की। राहुल के साथ तेजस्वी भी मौजूद थे। राहुल गांधी को एक दिन पहले ही जानकी मंदिर में दर्शन करना था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें अनुमति नहीं दी थी।

वोट अधिकार यात्रा : मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...