Wednesday, September 17, 2025

बिहार : कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चले लाठी-डंडे

प्रदर्शन के दौरान हंगामा, प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला

Date:

बिहार (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के मामले में पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। वो राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। कई गाडिय़ों में भी तोडफोड़ की गई है। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने की कोशिश की और पत्थरबाजी की।
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार का बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.. हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चलाये जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते… हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे। वहीं बीजेपी विधायक अरुण कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पत्थरबाजी में कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए हैं। बीजेपी नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा… यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया।

पीएम मोदी को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने शुक्रवार को दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देने वाले रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। राजा के खिलाफ गुरुवार को दरभंगा के सिमरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। दरभंगा में बुधवार को कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को गाली दिया था। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर वाटर कैनन की गाड़ी भी आ गई है।

सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते 

बिहारकांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोडऩा है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते। उनकी यह टिप्पणी बिहार के पटना में सत्तारूढ़ दल द्वारा मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में निकाले गए एक विरोध मार्च के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद आई है।

indian economy : भारत एक डेड इकोनॉमी है, आर्थिक-रक्षा और विदेश नीति तबाह : राहुल गांधी

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...