दुबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में 4.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस तरह भारत ने किसी टी-20 मैच में गेंदें बाकी रहने के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा यूएई का 57 रन का स्कोर भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में किसी भी टीम का सबसे छोटा टोटल है। इतना ही नहीं यह यूएई का अब तक का लोएस्ट स्कोर भी साबित हुआ।
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को मिली यूएई के खिलाफ एकतरफा 9 विकेट से जीत में कुलदीप यादव ने गेंद से अहम भूमिका निभाई। लंबे समय के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे कुलदीप ने इस मैच में सिर्फ 2.1 ओवर्स की अपनी गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए, जिसके चलते यूएई टीम की पारी 13.1 ओवर्स में 57 रन बनाकर सिमट गई। वहीं कुलदीप यादव ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर रविचंद्रन अश्विन को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया। कुलदीप यादव ने साल 2024 में हुए टी20 वल्र्डकप के फाइनल मुकाबले के बाद अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें कुलदीप ने सभी का दिल जीता है। यूएई के खिलाफ मैच में कुलदीप ने अपने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक लिए। वहीं इस मैच में उन्होंने सिर्फ 7 रन ही दिए। कुलदीप अब घर से बाहर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं। कुलदीप ने अब तक घर से बाहर 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 11.15 के औसत से कुल 52 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं अश्विन ने 50 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम है जो अब तक कुल 71 विकेट भारत से बाहर टी20 इंटरनेशनल में लेने में कामयाब हुए हैं।
अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय फिटनेस कोच को दिया
यूएई के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन का श्रेय फिटनेस कोच एड्रियन को दिया। कुलदीप ने कहा कि उन्होंने मेरी फिटनेस को लेकर काफी काम किया है और सारी चीजें काफी बेहतर चल रही हैं। मेरी कोशिश सिर्फ सही लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी और बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा उसपर जिससे मैं अपनी अगली गेंद उसी प्लान के साथ फेंक सकूं।