Tuesday, September 16, 2025

गाज़ा पर इजरायली सेना ने बरपारा कहर, 32 की मौत

Date:

दीर अल-बलाह (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। इज़रायली सेना ने गाज़ा सिटी पर हवाई हमलों को और तेज कर दिया है। ताजा हमले में गाजा में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं। ये जानकारी शिफा अस्पताल के मुर्दाघर से मिली, जहां शव लाए गए। शेख रदवान मोहल्ले में एक घर पर हमला हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन बच्चे और उनकी मां शामिल थीं। शहर के कई ऊंचे भवनों को नष्ट कर दिया गया है। इज़रायल का दावा है कि इनमें हमास की निगरानी प्रणाली लगी थी। धुएं के बादल और तबाही के दृश्य स्थानीय मीडिया और चश्मदीदों द्वारा साझा किए गए।
इज़रायल ने गाज़ा सिटी के निवासियों को तत्काल शहर छोडऩे का निर्देश दिया है और उन्हें दक्षिण की ओर मानवीय क्षेत्र में जाने को कहा है। सेना के प्रवक्ता अविचाय अडरई ने बताया कि अब तक 2.5 लाख से अधिक लोग गाज़ा सिटी छोड़ चुके हैं (जबकि अनुमानित जनसंख्या करीब 10 लाख थी)। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि मध्य अगस्त से मध्य सितंबर तक 1 लाख से अधिक लोग गाज़ा सिटी से पलायन कर गए हैं। दक्षिणी गाज़ा की स्थिति बेहद खराब है। योजना के अनुसार, 86,000 से अधिक टेंट और राहत सामग्री अभी भी गाज़ा में प्रवेश की अनुमति का इंतजार कर रही है।

गाज़ा में 48 इजरायली बंधक मौजूद

गाज़ा में अभी भी 48 इजरायली बंधक मौजूद हैं, जिनमें से करीब 20 के जीवित होने की संभावना है। बंधकों के परिजन इज़रायल से सैन्य अभियान रोकने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उनके रिश्तेदार हवाई हमलों में मारे जा सकते हैं। यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इज़रायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 251 बंधक बना लिए गए। जवाबी कार्रवाई में इज़राइल ने व्यापक सैन्य अभियान चलाया, जिसमें अब तक 64,700 से अधिक फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें लगभग आधी संख्या महिलाएं और बच्चे हैं। गाज़ा की लगभग 90 प्रतिशत आबादी (करीब 20 लाख लोग) बेघर हो चुकी है।

हमास-इजराइल युद्ध कल होगा समाप्त, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, याह्या सिनवार को मारने के बाद की घोषणा

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...