Wednesday, September 17, 2025

government job : दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1732 पदों पर निकाली भर्ती

एज लिमिट 40 साल, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स, इंजीनियर करें अप्लाई

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित 1732 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 5 नवंबर तय की गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • डिप्टी डायरेक्टरसंबंधित विषय में डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन
  • असिस्टेंट डायरेक्टर : संबंधित विषय में डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर : सिविल/इलेक्ट्रिकल में बी.ई./बी.टेक
  • लीगल असिस्टेंट : एलएलबी
  • प्लानिंग असिस्टेंट : : प्लानिंग, आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंट : आर्किटेक्चरल में डिग्री/डिप्लोमा
  • प्रोग्रामर : बी.टेक/एमसीए
  • जूनियर इंजीनियर : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री
  • सेक्शन ऑफिसर : बी.एससी./बागवानी या कृषि में एमएससी
  • नायब तहसीलदार : ग्रेजुएशन की डिग्री
  • जूनियर ट्रांसलेटर : हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर : ग्रेजुएशन, सेफ्टी ट्रेनिंग
  • सर्वेयर : सर्वेक्षण में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड डी : 12वीं पास + स्टेनो
  • पटवारी : ग्रेजुएशन
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट : 12वीं पास + टाइपिंग
  • माली : 10वीं पास
  • एमटीएस : 10वीं पास

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीस  

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, महिला, दिव्यांग : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सैलरी 

  • 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।

दिल्ली विकास प्राधिकरण

government job : आर्मी AFMS भर्ती के लिए आज से शुरू आवेदन

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...