रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन वाणिज्य, उद्योग, आबकारी एव श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा के मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना कर जिलेवासियों और प्रदेशवासियों के खुशहाली और समृद्धि की कामना की। साथ ही सभी श्रद्धालु को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाए दी।
https://dprcg.gov.in/post/1758564099/Raipur-Industry-Minister-Shri-Lakhan-Lal-Dewangan-offered-prayers-at-Sarvamangala-Temple-and-prayed-for-the-happiness-and-prosperity-of-the-people-of-the-district-and-the-state
इसी तरह अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में भी मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। जहाँ गोपाल मोदी और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के साथ श्री अग्रसेन महराज की पूजा अर्चना कर सभी को इस पावन अवसर की बधाई एवं शुभकामनाए दी।
महिला सशक्तिकरण व बाल विकास को प्राथमिकता दे रही राज्य सरकार : लखनलाल देवांगन

