मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री कटरीना कैफ ने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।
ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए हैं। कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सितंबर की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कटरीना की डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है। हालांकि, कपल की तरफ से डिलीवरी डेट पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।
Nishaanchi : ऐश्वर्या ठाकरे हाई-ऑक्टेन क्राइम-ड्रामा में नजर आएंगी डबल रोल में

