Monday, October 27, 2025

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर के लिए 610 पदों पर भर्ती

जॉब लोकेशन बेंगलुरु, एग्जाम से सिलेक्शन

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jobapply.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 25 और 26 अक्टूबर को रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।

BEL

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • संबंधित क्षेत्र जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल में बीई, बीटेक, बीएससी की डिग्री।

एज लिमिट 

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस : अधिकतम 28 साल
  • ओबीसी (NCL) : 3 साल की छूट
  • एससी/एसटी : 5 साल की छूट
  • 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को उपरोक्त छूट के अलावा 10 साल की और छूट मिलेगी।

फीस 

  • सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 177 रुपए (150 + 18% जीएसटी)
  • एससी, एसटी, दिव्यांग : नि:शुल्क

सैलरी 

  • पहले वर्ष : 30,000 रुपए प्रति माह
  • दूसरे वर्ष : 35,000 रुपए प्रति माह
  • तीसरे वर्ष : 40,000 रुपए प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • रिटन एग्जाम के बेसिस पर

एग्जाम पैटर्न  

प्रश्नों की संख्या85
टोटल मार्क्स85
टाइप ऑफ क्वेश्चनऑब्जेक्टिव
ड्यूरेशन90 मिनट

एग्जाम शेड्यूल  

सब्जेक्टडेटएग्जाम सिटी
इलेक्ट्रॉनिक्स25.10.2025बेंगलुरु
मैकेनिकल25.10.2025
कंप्यूटर साइंस26.10.2025
इलेक्ट्रिकल26.10.2025

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट jobapply.in पर जाएं।
  • BEL Trainee Engineering Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • होम पेज पर दिए गए लिंक पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

Government Job : रेलवे में 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट्स वालों के लिए निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...