Sunday, October 26, 2025

केएल राहुल का धमाका, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ लगाया शतक

Date:

लखनऊ (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है। सिलेक्टर्स ने टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम की घोषणा की है, उसमें अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह मिली है। इसी बीच राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों को साबित कर दिया है।
दरअसल, लखनऊ में खेले जा रहे इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल ने शतक जड़कर सभी का ध्यान खींच लिया। राहुल का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए किसी राहत से कम नहीं है, क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें पहले से ही बढ़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए को जीत के लिए 412 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 169 रन बना लिए थे। केएल राहुल उस समय 97 गेंदों पर 79 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, लेकिन तभी फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए और उनकी पारी बीच में रुक गई। उनके लौटने के बाद देवदत्त पडिक्कल भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। चौथे दिन भारतीय पारी को साईं सुदर्शन और मानव सुतार ने आगे बढ़ाया। हालांकि, स्कोर में 20 रन और जुडऩे के बाद मानव सुतार भी आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने दोबारा मैदान पर वापसी की और आते ही शानदार अंदाज में शतक पूरा कर लिया।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...