लेह (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। लेह हिंसा मामले में सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को अरेस्ट कर लिया गया। वांगचुक को लेह में दो दिन पहले हुई हिंसा का जिम्मेदार माना गया है।
पुलिस ने वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अरेस्ट किया है। नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 के तहत कोई व्यक्ति देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में बाधा डालता है। तो सरकार उसको गिरफ्तार कर लेती है। लद्दाख की राजधानी लेह में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर 24 सितंबर को हिंसा भड़की थी। पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प में 4 युवाओं की मौत हुई थी। 80 घायल हैं, जिनमें 40 पुलिसकर्मी हैं। 60 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। लेह में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू लगा है। स्कूल-कॉलेज कल तक बंद हैं।

लेह पुलिस ने सोनम वांगचुक को किया गिरफ्तार
Date:
