दुबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। एश्यिा कप 2025 में टीम इंडिया अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं, पाकिस्तान को 2 बार भारत से मुंह की खानी पड़ी है। अगर फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी मिलती है, तो भारतीय टीम नया इतिहास रच देगी। बता दें कि एशिया कप 2025 के फाइनल का मंच सज चुका है। 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एशिया कप के फाइनल में पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। इसके साथ ही नया इतिहास बन जाएगा।
भारत और पाकिस्तान एश्यिा कप 2025 में तीसरे बार भिडऩे के लिए तैयार हैं। इससे पहले दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 राउंड में आमना-सामना हुआ था। अब जब दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने उतरेंगी, तो 5+ टीमों वाले मेन्स टूर्नामेंट में सिर्फ तीसरी बार ऐसा होगा जब 2 टीमों के बीच तीन बार मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले सिर्फ 2 टूर्नामेंट में अब तक ऐसा देखने को मिला है। दिलचस्प बात ये है कि पिछली दोनों बार भी टीम इंडिया इस अद्भुत संयोग का हिस्सा रही है और अब तीसरी बार इतिहास रचने जा रही है। आपको बता दें कि पहली बार 1983 वल्र्डकप में ऐसा हुआ था। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें फाइनल मैच भी शामिल था। इन 3 मैचों में टीम इंडिया ने 2 जीते थे और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी बार ऐसा 2004 में खेले गए एशिया कप में देखने को मिला था। इस टूर्नामेंट में 5 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे। अब एशिया कप में ऐसा होने जा रहा है, जब दो टीमों के बीच तीसरी बार भिड़ंत होगी। अगर भारतीय टीम फाइनल मुकाबला जीत लेती है तो पाकिस्तान के नाम 5+ टीमों वाले मेन्स टूर्नामेंट में एक ही टीम से 3 बार हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो अभी तक देखने को नहीं मिला है।
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, निकले सबसे आगे
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। दुबई में 26 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस एक विकेट ने उन्हें एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया।

