मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पॉपुलर सिंगर उदित नारायण एक पिता के रूप में बेहद सख्त रहे हैं। यह खुलासा हाल ही में उनके बेटे और सिंगर आदित्य नारायण ने किया। सिंगर आदित्य नारायण को बचपन में अपने पिता उदित नारायण के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता था। मगर, जब भी वे घर पर होते तो आदित्य की खूब क्लास लगाते। ऐसा वे आदित्य को अनुशासन सिखाने के लिए किया करते थे।
आदित्य नारायण ने हाल ही में अपने पिता को लेकर बातचीत की और उन्हें सख्त लेकिन प्यार करने वाला पिता बताया। आदित्य नारायण ने अपने पिता के बारे में यह खुलासा हाल ही में भारती टीवी पर एक बातचीत के दौरान किया। आदित्य ने बताया, मेरे पिता ने मुझे लेकर 18 साल की उम्र तक अनुशासन का पूरा ध्यान रखा। वे मुझे मारते भी थे। मुझे बहुत पीटा जाता था। लेकिन उस जमाने में ये लगभग आम बात थी। दोस्तों के बीच हम आपस में तुलना भी करते थे कि किसकी सबसे ज्यादा पिटाई होती है। आदित्य नारायण ने आगे कहा, मेरे पिताजी ने संतुलन बनाए रखा। वे मुझे प्यार तो करते थे, लेकिन साथ ही मुझे अनुशासन में भी रखते थे। वे बहुत सख्त थे। अब समय बदल गया है। आज आप अपने बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते। आदित्य ने कहा, डैड हर महीने मेरे साथ सिर्फ तीन-चार दिन ही बिता पाते थे। इसलिए, उन्हें लगता था कि उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। वे उन चंद दिनों में जिंदगी के सारे सबक समेटने की कोशिश करते थे। वे मुझ पर प्यार बरसाते थे और अनुशासन भी सिखाते थे। उन्होंने मेरी अचीवमेंट्स की कभी तारीफ नहीं की।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं आदित्य नारायण
आदित्य ने आगे कहा, मुझे लगता है कि आज मैं जो हूं, वो बनने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया। एक तरह से उनकी पेरेंटिंग काम कर गई। उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को सा रे गा मा पा सीरीज की मेजबानी के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। सिंगिंग की दुनिया में दस्तक देने से पहले आदित्य नारायण ने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग भी की। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वे रंगीला (1995), परदेस (1997) और जब प्यार किसी से होता है (1998) में नजर आ चुके हैं।

