Monday, October 27, 2025

CSBC बिहार में 4128 सिपाही भर्ती का नोटिस जारी

12वीं पास को मौका, 6 अक्टूबर से करें अप्लाई

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) CSBC बिहार की ओर से भर्ती का नोटिस जारी किया गया है। यह भर्ती मद्य निषेध सिपाही, चलंत सिपाही और कक्षपाल के पदों पर होंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CSBC

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
मद्य निषेध सिपाही1603
चलंत दस्ता सिपाही2417
कक्षपाल108

 

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
अनारक्षित1663
आर्थिक रूप से कमजोर394
अनुसूचित जाति782
अनुसूचित जनजाति58
अत्यंत पिछड़ा वर्ग650
पिछड़ा वर्ग497
पिछड़े वर्ग की महिला84

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • 12वीं पास

शारीरिक योग्यता 

  • पुरुष : हाइट : 165 सेमी चेस्ट : 81 – 86 सेमी
  • महिला : हाइट : 155 सेमी

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 23 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

फीस 

  • सभी उम्मीदवारों के लिए : 100 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षण
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

सैलरी 

  • 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न 

ड्यूरेशन2 घंटे
मोडऑफलाइन
प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक100
क्वेश्चन टाइपऑब्जेक्टिव
लैंग्वेजहिंदी, इंग्लिश

ऐसे करें आवेदन 

  • होम पेज पर दिए गए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Government Job : रेलवे में 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट्स वालों के लिए निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...