Sunday, October 26, 2025

Government Job : SSC CAPF SI भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू

3073 वैकेंसी, सैलरी 1.12 लाख तक

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Government Job कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में SI के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से SI के 3073 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 17 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर – 1800-309-3063 पर संपर्क कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
सीएपीएफ2861
दिल्ली पुलिस एसआई212

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • ग्रेजुएशन की डिग्री

शारीरिक योग्यता 

हाइट :

  • पुरुष : 170 सेमी
  • महिला : 157 सेमी
  • पुरुष उम्मीदवारों की छाती : 80-85 सेमी फुलाव के साथ

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 25 साल
  • एससी/एसटी : 5 साल की छूट
  • ओबीसी : 3 साल की छूट
  • एक्स सर्विसमैन : 3 साल की छूट

सैलरी  

35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह

फीस 

  • एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क
  • अन्य : 100 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • टियर – 1
  • टियर – 2
  • मेडिकल एग्जाम

एग्जाम पैटर्न 

टियर – 1

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस5050
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड5050
इंग्लिश कांम्प्रिहेंशन5050

टियर – 2 एग्जाम 

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कांम्प्रिहेंशन200200

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अगर आपने इससे पहले एसएससी का कोई फॉर्म नहीं भरा है, तो पहले Login or Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
  • अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड जनरेट करें।
  • फिर लॉग-इन पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • सिग्नेचर और अपना लाइव फोटो कैप्चर करें।
  • कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Government Job : रेलवे में 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट्स वालों के लिए निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...