Sunday, October 26, 2025

करूर भगदड़ : मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है : विजय

अभिनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान

Date:

करूर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 9 बच्चे और 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। साथ ही 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच घटना के बाद करूर से तुरंत चेन्नई रवाना हुए विजय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया। साथ ही कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता सभी प्रियजनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है।

विजयविजय ने भगदड़ में मारे जाने वालों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये का ऐलान किया है। विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार। कल करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है। इस बेहद दुखद स्थिति में, मैं अपने रिश्तेदारों के खोने के दर्द को कैसे बयां करूं, यह समझ नहीं आ रहा। मेरी आंखें और मन व्यथित हैं। आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में उभर आते हैं। स्नेह और प्यार दिखाने वाले मेरे अपने लोग जिनको मैंने खो दिया उनके बारे में सोचकर, मेरा दिल और भी ज़्यादा दुखी है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे रिश्तेदारों आप सभी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, जिन्होंने हमारे अपनों को खो दिया है, मैं आपके साथ इस गहरे दुख को साझा करता हूं। यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते। चाहे कोई भी हमें सांत्वना दे, हम अपने रिश्तेदारों के नुकसान को सहन नहीं कर सकते। फिर भी, आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते, मैं उन सभी रिश्तेदारों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूं जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है और जो पीडि़त हैं, और जो घायल हैं और जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें 2-2 लाख रुपये देना चाहता हूं।

सब कुछ ठीक करने का प्रयास करेंगे

विजय ने कहा, इस नुकसान के सामने यह कोई बड़ी रकम नहीं है। हालांकि, इस समय, आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में, मेरा यह कर्तव्य है कि मैं आपके, अपने रिश्तेदारों के साथ, हृदय से खड़ा रहूं। साथ ही, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो भी रिश्तेदार घायल हैं और उपचार करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट आएं। मैं आपको यह भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तमिलनाडु वेत्री कागामगन, उपचार करा रहे हमारे सभी रिश्तेदारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। ईश्वर की कृपा से, हम सब कुछ ठीक करने का प्रयास करेंगे।

एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की हुई मौत

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...