Monday, October 27, 2025

मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

पंजाब किंग्स के रहे कोच, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी बधाई

Date:

मुंबई (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। मिथुन मन्हास का नाम हाल ही में नई दिल्ली में हुई बीसीसीआई की एक अनौपचारिक बैठक के बाद सामने आया, जहां यह तय किया गया कि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। यह पद पिछले महीने रोजर बिन्नी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली था। यह पहली बार है, जब जम्मू-कश्मीर से कोई खिलाड़ी इस पद के लिए चुना गया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिथुन मन्हास के बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनने की जानकारी एक्स पर दी। जितेंद्र सिंह ने लिखा- मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का नया प्रेसीडेंट घोषित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में से एक, पूर्व डोडा जिले के लिए, जो संयोग से मेरा अपना गृह जिला भी है, यह रविवार कितना सौभाग्यशाली रहा। कुछ ही घंटों के अंतराल में पहले किश्तवाड़ की एक बेटी शीतल वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभरी और उसके तुरंत बाद मिथुन को बीसीसीआई प्रेसीडेंट चुन लिया गया। 5 साल के मिथुन मन्हास बीसीसीआई के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने रोजर बिन्नी की जगह ली। इससे पहले रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली ही क्रिकेटर के तौर पर बीसीसीआई के बॉस रह चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिथुन मन्हास प्रेसीडेंट बनने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
मिथुन मन्हास 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू-कश्मीर में जन्मे और 1997-98 में फस्र्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 157 फस्र्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 45.82 का रहा। उन्होंने 27 शतक और 49 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने 130 लिस्ट-ए मैचों में 4126 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक लगाए। उनके नाम 91 टी 20 मैचों में 1170 रन दर्ज हैं। उन्होंने 70 विकेट भी चटकाए। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया और कुल 55 मैचों में 514 रन बनाए।

एश्यिा कप 2025 : फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...