दुबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत ने एशिया कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने 9वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। 147 रन का टारगेट भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर हासिल कर लिया। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।
147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा जो इस पूरे एशिया कप में शानदार बैटिंग करते हुए नजर आए थे वह इस मैच में सिर्फ 5 रन बना पाए। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए। कप्तान सूर्या इस मैच में भी फ्लॉप रहे, वह 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। संजू ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। 77 के स्कोर भारत को चौथा झटका था। यहां से तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप हुई। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुबे आउट हुए। 22 गेंदों वह 33 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा ने इस मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की। 53 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। तिलक भारत की इस जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए।
फ्लॉप रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम को इस मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 9.4 ओवर में 84 रन जोड़े। साहिबजादा इस मैच में 38 गेंदों में 57 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच चौका और तीन छक्का लगाया। इसके अलावा फखर जमान ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं सैम अयूब ने 11 गेंदों में 14 रन की पारी खेली। इसके अलावा का पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर एक वक्त पर 113/2 था, लेकिन यहां से अगले 8 विकेट 33 रन के अंदर गंवा बैठे। अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लडख़ड़ा गई।

