जयपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। आज पूरे देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक आज के दिन ही भगवान राम ने लंका के राजा रावण का वध करके बुराई पर जीत का झंडा लहराया था और उसी दिन को याद करते हुए आज के दिन हर साल कह जगहों पर रावण के पुतले का दहन करके यह संदेश दिया जाता है। इसी अवसर में कोटा में दुनिया का सबसे बड़ा रावण पुतला बनाया गया है जिसकी ऊंचाई 215 फीट है।
कोटा में हो रहा 132वां राष्ट्रीय मेला दशहरा इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस साल रावण दहन के लिए करीब 4 महीनों की मेहनत से 215 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है और आज उसका दहन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस पुतले को बनाने के बाद कारीगरों ने ही क्रेन की मदद से इसे सीमेंटेड फाउंडेशन पर खड़ा किया। इस काम में करीब 2 घंटे का समय लगा। मेला परिसर में सीना ताने खड़ा 215 फीट का रावण दूर से ही नजर आ रहा था। ऐसे में सड़क पर चलते राहगीर भी रुक कर दूर से ही रावण को देखने लगे। आपको बता दें कि रावण का पुतला इतना बड़ा है इसलिए मेले के आसपास लगभग डेढ़ सौ फीट की परिधि में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गए थे। बता दें कि इस रावण के पुतले का वजन तीन क्विंटल है। इसके 60 फीट के मुकुट में कलर्ड एलईडी लाइट लगाई गई है। मुकुट के साथ ही, ढाल में भी एलईडी लगी हुई है। पुतले को लाल, हरे और नीले रंग के कपड़ों से कवर किया गया है जो बहुत ही आकर्षक नजर आ रहे हैं। रावण को इस बार भी दशानन स्वरूप में ही बनाया गया है। इसकी तलवार 50 फीट की है। अब आज शाम को इस पुतले का दहन किया जाएगा।

दशहरा : कोटा में जलेगा दुनिया का सबसे बड़ा रावण
4 महीनों की मेहनत के बाद बनाया गया 215 फीट का दशानन
Date:
