Sunday, October 26, 2025

अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल ने लगाया शतक, 100 बनाकर हुए आउट

कप्तान शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट

Date:

अहमदाबाद (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। भारतीय टीम ने राहुल की इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त ले ली है।
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 190 बॉल पर 100 रन बनाने का काम किया। यानी केएल राहुल ने प्रॉपर टेस्ट वाली पारी खेली। बता दें कि केएल राहुल ने करीब नौ साल बाद भारत में टेस्ट शतक लगाय है। इससे पहले केएल राहुल ने  साल 2016 में चेपॉक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने विदेश में तो टेस्ट शतक लगाया, लेकिन अब उन्हें भारत में ही इस फॉर्मेट में शतक लगाने का काम किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट मं ये राहुल का 20वां शतक है।

डब्ल्यूटीसी में छठवां शतक

केएल राहुल ने टेस्ट में 11वां शतक लगाया है। वहीं बात अगर व वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो यहां वे छठा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ये दूसरा ही टेस्ट शतक है। इस तरह से उनके इन दो टेस्ट मैचों के बीच में 3211 दिनों का गैप रहा। भारत में भारतीय बल्लेबाज के दो टेस्ट शतकों के बीच में सबसे ज्यादा गैप अभी तक रविचंद्रन अश्विन के नाम था। रवि अश्विन ने 2655 दिन के गैप के बाद भारत में टेस्ट शतक लगाया था, लेकिन अब राहुल ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है। अश्विन ने साल 2013 के बाद सीधा 2021 में भारत में टेस्ट लगाने का काम किया था।

अहमदाबाद टेस्ट : वेस्टइंडीज 162 रन पर ढेर

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...