Monday, October 27, 2025

DSSSB ने TGT टीचर्स की 5,346 वैकेंसी निकालीं

9 अक्टूबर से आवेदन, CTET क्वालिफाइड होना जरूरी

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड यानी DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी 5,346 पदों पर है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी। कैंडिडेट्स 7 नवंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित सब्जेक्ट में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए।
  • BEd या BEd+MEd की डिग्री होनी चाहिए।
  • CTET एग्जाम क्वालिफाइड होना चाहिए।

एज लिमिट 

  • कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल तक होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी स्ट्रक्चर 

  • सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे-लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी।

एप्लिकेशन फीस 

  • जनरल, OBC और EWS के लिए 100 रुपए।
  • SC, ST, PH और महिलाओं के लिए फ्री।

सिलेक्शन प्रोसेस 

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...