Sunday, October 26, 2025

जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्त- व्यस्त

लैंडस्लाइड से श्रीनगर-लेह समेत कई हाइवे व रोड बंद

Date:

जम्मू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुए भूस्खलनों के बाद जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही मुगल रोड और सिंथन टॉप सड़क पर यातायात स्थगित कर दिया गया। 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग उधमपुर और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाला एकमात्र बारहमासी राजमार्ग है।
अधिकारी ने बताया कि सड़क को यथाशीघ्र वाहनों की आवाजाही के योग्य बनाने के लिए सड़क साफ करने वाली एजेंसियों को काम पर लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू के नगरोटा में रुके वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी जाएगी। एक प्रवक्ता ने बताया कि 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही मुगल रोड और सिंथन सड़क भी बर्फ जमा होने के कारण बंद हैं। ये सड़कें कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच वैकल्पिक संपर्क प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बहाल नहीं हो जातीं, तब तक यात्रा न करें। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ज़ोजिला दर्रे में छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई। जम्मू में सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोडऩे वाली मुगल रोड पर स्थित पीर की गली और किश्तवाड़ जिले में सिंथन टॉप पर तीन से चार इंच बर्फबारी हुई। जम्मू क्षेत्र के डोडा, रामबन, किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के ऊपरी इलाकों से भी हिमपात की खबरें मिली हैं।

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...