Sunday, October 26, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

Date:

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने नवी मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन के बाद वह मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का उदघाटन किया और फिर एयरपोर्ट का वर्चुल विजिट किया। इस दौरान पीएम यहां आए स्पेशल बच्चों से भी मिले और उनके साथ बातचीत की।
यह नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा अडानी समूह द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान नवनिर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। यह हवाई अड्डा इस साल दिसंबर में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की व्यावसायिक उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का निर्माण 19650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।

भारत कभी 2जी के लिए जूझता था, आज 5जी कनेक्टिविटी : प्रधानमंत्री

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...