Sunday, October 26, 2025

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 55 पदों पर भर्ती

10 अक्टूबर से आवेदन शुरू, एग्जाम, इंटरव्यू से सिलेक्शन

Date:

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरिटेंडेंट के 55 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
सामान्य23
एससी6
एसटी18
ओबीसी8

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • मास्टर इन सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री या लॉ की डिग्री।

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 30 साल

फीस 

  • छत्तीसगढ़ के एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), पीडब्ल्यूडी : 300 रुपए
  • अन्य सभी : 400 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

सैलरी  

  • 9300-34800 रुपए प्रतिमाह +ग्रेड पे 4300

एग्जाम पैटर्न  

कुल प्रश्न150
कुल अंक300
समय3 घंटे
लैंग्वेजइंग्लिश, हिंदी
पार्ट – 1 : छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान50 प्रश्न (100 अंक)
पार्ट – 2 : बाल विकास से संबंधित सामान्य ज्ञान100 प्रश्न (200 अंक)

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, भर्ती से संबंधित रिक्तियों के अनुभाग पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Government Job : रेलवे में 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट्स वालों के लिए निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...