Sunday, October 26, 2025

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट पर तोड़ी चुप्पी

बोलीं- मेल सुपरस्टार 8 घंटे काम कर रहे, मुझे टारगेट किया गया

Date:

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट और नाग अश्विन की कल्कि 2 से बाहर होने और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में इस पूरे विवाद पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में मेल सुपरस्टार हमेशा से आठ घंटे की शिफ्ट करते आए हैं लेकिन ये बात कभी हेडलाइन का हिस्सा नहीं रही है।
दीपिका पादुकोण ने कहा कि एक महिला होने के नाते, अगर यह दबाव डालने जैसा होता है तो ऐसा ही सही। लेकिन यह कोई सीक्रेट नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार, मेल सुपरस्टार सालों से आठ घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया। दीपिका पादुकोण ने आगे कहा मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती लेकिन यह बहुत आम बात है। पब्लिकली ये बात पता है कि बहुत सारे मेल एक्टर सालों से हर रोज आठ घंटे काम कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर मंडे से फ्राइडे तक सिर्फ आठ घंटे काम करते हैं। वे वीकेंड में काम नहीं करते।
दीपिका पादुकोण ने कहा कि भले ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक इंडस्ट्री कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी एक इंडस्ट्री की तरह काम नहीं किया है। यह एक बहुत ही अव्यवस्थित इंडस्ट्री है और अब समय आ गया है कि हम इस कल्चर में कुछ चेंज लाएं। बता दें कि हाल ही में दीपिका को स्पिरिट और कल्कि 2 जैसी दो बड़ी फिल्मों से बाहर होना पड़ा। कहा गया कि एक्ट्रेस ने इन दोनों फिल्मों में काम करने के लिए आठ घंटे की शिफ्ट की डिमांड रखी थी। साथ ही फीस के तौर पर भारी भरकम रकम की मांग भी की थी। दीपिका को अपनी इस मांग की वजह से अनप्रोफेशनल कहा गया। एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिलहाल साउथ डायरेक्टर एटली की एक फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में भी दिखेंगी।

अरबाज व शूरा के घर आई नन्हीं परी

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...