Sunday, October 26, 2025

SEBI में ऑफिसर के 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

30 अक्टूबर से शुरू आवेदन, सैलरी 1 लाख 26 हजार

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड ए ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
जनरल56
लीगल20
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी22
रिसर्च4
ऑफिशियल लैंग्वेज (राजभाषा)3
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक)2
इंजीनियरिंग (सिविल)3

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • जनरल : मास्टर डिग्री, किसी भी विषय में पीजी डिप्लोमा या लॉ में बैचलर डिग्री, इंजीनियरिंग या सीए, सीएफए, सीएस, सीएमए
  • लीगल : लॉ में बैचलर डिग्री, एडवोकेट के तौर पर साल का अनुभव
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर साइंस, आईटी, एप्लिकेशंस में पीजी
  • रिसर्च : मास्टर डिग्री, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, फायनेंस,स्टैटिक्स, डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा
  • ऑफिशियल लैंग्वेज (राजभाषा) : हिंदी में मास्टर डिग्री, इंग्लिश के साथ हिंदी ट्रांसलेशन या हिंदी के साथ इंग्लिश, संस्कृत, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री
  • इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन में अनुभव
  • इंजीनियरिंग (सिविल) : सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री, प्रॉपर्टी मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, CAD/CAM डिजाइन में अनुभव

एज लिमिट 

  • अधिकतम : 30 साल
  • आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • फेज – I : एक ऑनलाइन परीक्षा होगी
  • फेज – II : ऑनलाइन परीक्षा
  • इंटरव्यू

फीस जीएसटी के साथ 

  • अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 1180 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी : 118 रुपए

सैलरी  

  • 62,500 – 1,26,100 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा

एग्जाम पैटर्न  

स्ट्रीमसब्जेक्टअंकड्यूरेशनकट ऑफ
आल स्ट्रीमजनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रिजनिंग एबिलिटी1006030%
जनरल स्ट्रीमकॉमर्स, अकाउंटेंसी, मैनेजमेंट, फायनेंस, कॉस्टिंग, कंपनीज एक्ट, इकोनॉमिक्स1004040%
लीगल आईटी एंड ऑफिशियल लैंग्वेज स्ट्रीमस्ट्रीम स्पेसिफिक स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट1004040%
रिसर्च स्ट्रीमइकोनॉमिक्स, इकोनॉमेट्रिक्स, स्टैटिक्स, फायनेंस, कॉमर्स1004040%

ऐसे करें आवेदन  

  • सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अबाउट सेक्शन में करियर टैब चुनें।
  • “अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन – 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...