Monday, October 27, 2025

जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 21 की मौत

बस रवाना होने के 10 मिनट बाद ही हुआ हादसा, 16 गंभीर रूप से झुलसे

Date:

जयपुर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निजी बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में 57 यात्री सवार थे। आग इतनी भयावह थी कि इस बस में सवार लोगों को बाहर निकलने तक का समय नहीं मिल सका। बता दें कि मृतकों की संख्या 21 हो गई है। हादसे में झुलसे 10 साल के युसुफ ने भी आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अनुसार अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
इस बीच शवों की पहचान के लिए जोधपुर और जैसलमेर के हॉस्पिटल में डीएनए सैंपल लिए जा रहे है। सैंपल कलेक्शन के प्रोसेस में नाराजगी को लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा इस प्रक्रिया में वेरिफिकेशन में थोड़ा समय लगता है। जिससे कि कोई गलती न हो। उन्होंने बताया अधिकतम 24 घंटे में शवों की पहचान की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बताया पीड़ादायक

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को पीड़ादायक बताया। उन्होंने एक्स पर इस हादसे के बारे में लिखा, जैसलमेर, राजस्थान में एक बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

पीएमओ की तरफ से मुआवजे का ऐलान

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर कहा कि मैं व्यथित हूं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंंत्री कार्यकाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके अलावा मुआवजे का ऐलान करते हुए पोस्ट में आगे लिखा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिमाचल प्रदेश : चलती बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 की मौत

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...