Sunday, October 26, 2025

ISRO में 141 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

एज लिमिट 35 साल, सैलरी 1 लाख 77 हजार तक

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। इसरो ISRO के अंतर्गत सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा (एसडीएससी शार) की ओर से साइंटिस्ट, इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘SC’23
टेक्निकल असिस्टेंट28
साइंटिफिक असिस्टेंट03
लाइब्रेरी असिस्टेंट ‘A’01
रेडियोग्राफर ‘A’01
टेक्निशियन ‘B’70
ड्राफ्ट्समैन ‘B’02
कुक03
फायरमैन ‘A’06
लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘A’03
नर्स – B01

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

संबंधित विषय में बीई, बीटेक, बीएससी, एमई, एमटेक, एमएससी की डिग्री।

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 35 वर्ष
  • एससी, एसटी : 5 वर्ष की छूट
  • ओबीसी : 3 वर्ष की छूट

फीस  

  • 750 रुपए
  • महिलाएं, एससी, एसटी, दिव्यांग : परीक्षा में शामिल होने के बाद 750 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
  • अन्य सभी : 250 रुपए फीस की कटौती के बाद 500 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • रिटन टेस्ट
  • फिजिकल टेस्ट
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

सैलरी 

  • 19900 – 177500 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगी गई जानकारी अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ISRO में इंजीनियर के लिए निकली भर्ती, सैलरी 1.77 लाख तक

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...