कोरबा (AkhandBharatHNKP.Com)। वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम वाणिज्यिकर (आबकारी) एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, रूपचौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
https://dprcg.gov.in/post/1760796910/Raipur-Commerce-Industry-and-Labour-Minister-Shri-Dewangan-extended-greetings-and-best-wishes-on-the-occasion-of-Dhanteras-Diwali-Govardhan-Puja-and-Bhai-Dooj
केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिजनों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के के लिए डीबीटी के जरिए लगतार आर्थिक मदद की जा रही है। उन्होंने दीवाली के मौके पर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पाद से बने सामग्री का उपयोग करने का आह्वान किया है। खासकर उन्होंने कुम्हार समुदाय द्वारा निर्मित मिट्टी के दिये खरीदकर उनकी दीवाली का उत्साह दोगुना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रोशनी का पर्व दीपावली सबके लिए मंगलमय हो। विकास की रोशनी गांव-गांव तक पहुंचे, लोगों में परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत हों तथा मां लक्ष्मी की कृपा से छत्तीसगढ़ प्रदेश धनधान्य और सुखसम्पदा से परिपूर्ण रहे।

