Sunday, October 26, 2025

रेलवे में अप्रेंटिस के 1104 पदों पर निकली भर्ती

फीस 100 रुपए, 10वीं पास करें अप्लाई

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्वोत्तर रेलवे (RRC NER) ने गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी के वर्कशॉप में विभिन्न ट्रेड्स के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर390
सिग्नल कारखाना/गोरखपुर छावनी63
पुल कारखाना/गोरखपुर छावनी35
यांत्रिक कारखाना/इज्जतनगर142
डीजल शेड/इज्जतनगर60
कैरिज & वैगन/इज्जतनगर64
कैरिज & वैगन/लखनऊ जंक्शन149
डीजल शेड/गोंडा88
कैरिज & वैगन/वाराणसी73
टीआरडी/वाराणसी40
कुल पदों की संख्या1104

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • कम से कम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 10वीं कक्षा पास।
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 15 साल
  • अधिकतम : 24 साल
  • अन्य पिछड़ा वर्ग : अधिकतम 27 साल
  • अनुसूचित जाति/जनजाति : अधिकतम 29 साल
  • दिव्यांगजन : अधिकतम 34 साल

फीस 

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
  • अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांगजन, महिला : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • उम्मीदवारों को शैक्षणिक और तकनीकी प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

स्टाइपेंड 

  • सेंट्र्रल अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार

ऐसे करें आवेदन  

  • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

रेलवे में 1149 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...