Sunday, October 26, 2025

सनी देओल ने मनाया 68वां बर्थडे, खूब फोड़े पटाखे

Date:

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। बॉलीवुड के फेमस और सभी के चहेते एक्शन स्टार सनी देओल रविवार को 68 साल के हो गए और उन्होंने अपने जन्मदिन का जश्न खास अंदाज में मनाया है। गदर अभिनेता ने अपनी सालगिरह को आतिशबाजी, संगीत और हार्दिक शुभकामनाओं के बीच खास तरीके से सेलिब्रेट किया, जिससे उनकी शाम खुशी और उमंग से भर गई। उनके प्रशंसकों को एक खास इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए इस जश्न की झलक देखने को मिली।
सनी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया, जिसमें वे खुले मैदान में चमकती रोशनी और आसमान में आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आ रहे थे। बर्थडे पर एक्टर ने एक प्राइवेट सेलिब्रेशन किया, जिसमें उत्साह, हंसी और संगीत का माहौल था। वीडियो में सनी ने हैप्पी बर्थडे टू मी भी गाया, जबकि बैकग्राउंड में पंजाबी म्यूजिक बज रहा था। स्वेटर और टोपी पहने सनी ऊर्जा और खुशी से भरपूर दिख रहे थे। उनके चेहरे पर मुस्कान थी और वो काफी एक्टसाइटेड होकर सेलिब्रेशन कर रहे थे। उनके इस उत्साह को देखकर कोई भी कहेगा कि वो दिल से बच्चे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे टू मी, जो उस पल की मस्ती और खुशियों को बयां करता है। आतिशबाजी ने रात के आकाश को जगमगा दिया और जश्न को और भी रंगीन बना दिया। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पोस्ट पर प्यार और शुभकामनाओं की भरमार कर दी। उनके भाई और अभिनेता बॉबी देओल ने केक और लाल दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। प्रीति जिंटा ने लिखा, आपको जन्मदिन मुबारक हो,साथ ही लाल दिल और केक वाले इमोजी भी भेजे। राहुल देव ने लिखा, भैया, आशीर्वाद बना रहे और अर्चना पूरन सिंह ने भी ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।

बॉर्डर 2 में नजर आएंगे सनी देओल

काम की बात करें तो सनी देओल 1997 की मशहूर फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 की तैयारियों में लगे हैं। अनुराग सिंह निर्देशित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2026 के गणतंत्र दिवस के आस-पास रिलीज होगी और देशभक्ति से भरपूर एक ब्लॉकबस्टर होने का वादा करती है। आखिरी बार एक्टर जाट में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

रंगा बिल्ला की हिट लिस्ट में शामिल थे बॉबी देओल

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...