नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड यानी TN TRB ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 2,708 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। उम्मीदवार trb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए 50%)।
- यूजीसी विनियम 2009/2018 के तहत NET/SET/SLET परीक्षा पास की हो या Ph.D. होल्डर हो।
- 10वीं या 12वीं में तमिल भाषा की पढ़ाई की होना चाहिए।
- अन्यथा नियुक्ति के दो वर्षों के भीतर तमिल लैंग्वेज एफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा।
एज लिमिट
- 1 जुलाई, 2025 तक अधिकतम 57 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- इंटरव्यू या डेमो क्लास
सैलरी
- 57,700 – 1,82,400 रुपए प्रतिमाह
फीस
- सामान्य और अन्य: 600 रुपए
- एससी, एससीए, एसटी, दिव्यांग: 300 रुपए
- जो उम्मीदवार 2019 या 2024 भर्ती में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फीस में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध टीएनएसटीयू भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं।
- अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

