Sunday, October 26, 2025

GPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 72 पदों पर निकाली भर्ती

एज लिमिट 43 साल, सैलरी 68 हजार से ज्यादा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी)( AKHANDBHARATHNKP.COM)। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर क्लास – 1 के 72 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in या gpsc-ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
जनरल मेडिसिन23
जनरल सर्जरी21
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी09
पीडियाट्रिक्स08
ऑर्थोपेडिक्स11

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

पद का नामक्वालिफिकेशन
जनरल मेडिसिनएमडी (मेडिसिन), एमडी (जनरल मेडिसिन) या डीएनबी (जनरल मेडिसिन)
जनरल सर्जरीएमएस (सर्जरी), एमएस (जनरल सर्जरी) या डीएनबी (जनरल सर्जरी)
ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजीएमडी/एमएस (Obstetric Gynecology) या डीएनबी
पीडियाट्रिक्सएमडी (बाल रोग) या डीएनबी
अस्थि रोगएमएस (ऑर्थोपेडिक्स) या डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स)

एज लिमिट 

  • अधिकतम 43 साल

सैलरी  

  • लेवल – 11 के अनुसार 68,900 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।

फीस 

  • सामान्य : 100 रुपए के साथ डाक या सेवा शुल्क अलग से जमा करना होगा।
  • एससी, एसटी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक (केवल गुजरात ) : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • बेसिक डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस भरकर फॉर्म जमा करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 55 पदों पर भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...